NRC पर Rajya Sabha में Rajnath Singh का बयान सारे Confusion को दूर कर देगा | वनइंडिया हिन्दी

2018-08-03 27

Assam NRC: No coercive action will be taken against anyone, attempts to create 'communal disharmony', Rajnath Singh says in Rajya Sabha. Asserting that the July 30 Assam National Register of Citizen (NRC) was not the final draft, Home Minister Rajnath Singh has reiterated the government's assurance that no coercive action will be taken against anyone. Speaking in Rajya Sabha on Friday said that the NRC was draft was prepared as per the Supreme Court's directive and that it being updated constantly.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में एनआरसी मुद्दे पर अपना बयान दिया है.,.. असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद मचे सियासी घमासान पर केंद्र सरकार ने एकबार फिर अपना रुख साफ किया है... विपक्ष के भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यह ड्राफ्ट असम समझौते के तहत ही बनाया गया है और इसमें किसी के साथ भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है...